बागपत, अक्टूबर 29 -- बागपत के ईदगाह मोहल्ले के रहने वाले सोहेल सूफी का इंडियन आइडल सीजन 16 में चयन हुआ है। उन्होंने अपनी सुरीली आवाज के जरिए जजों को मंत्रमुग्ध बना दिया। कार्यक्रम की जज श्रेया घोषाल ने तो सोहेले के गाने सुनने के बाद उनके गायन को नया नाम भी दिया। उन्होंने कहा कि सोहेल रैपगिनी के प्रणेता है। वहीं, सोहेल का इंडियन आइडल में चयन होने पर बागपत के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। मुंबई में पिछले दिनों इंडियन आइडल सीजन 16 के लिए ऑडिसन हुए थे, जिनमें बागपत के ईदगाह मोहल्ले के रहने वाले सोहेल सूफी ने भी प्रतिभाग किया था। उन्होंने अपने दादा चन्द्र लाल संगी की रागिनी परम्परा और रैप को एकसाथ मिलकार अपनी शानदार परफारमेंस दी, जो जजों ने खूब पसंद किया। इसके चलते सोहेल सूफी इंडियन आइडल सीजन 16 की चर्चा में रहे सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट हैं...