लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 12 -- इंडियन अमैक्रीन फाउंडेशन द्वारा आयोजित तृतीय खेल महोत्सव का शुभारंभ आज शनिवार को सुबह 11 बजे बजाज पब्लिक स्कूल में होगा। जंक फूड से बचें, चैंपियन बनें, विषय पर आधारित यह आयोजन युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली और संतुलित भोजन अपनाने का संदेश प्रदान करेगा। कार्यक्रम की शुरुआत मार्च पास्ट से होगी, जिसके बाद छात्र-छात्राएँ खेल कौशल प्रदर्शन तथा स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़े विविध कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। एथलेटिक्स (दौड़), खो-खो, फुटबॉल, कबड्डी सहित कई खेल प्रतियोगिताएँ इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण रहेंगी। आयोजन समिति का कहना है कि अनेक विद्यालयों के सैकड़ों छात्र इसमें भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...