नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- कनाडा की कार्नी सरकार एक तरफ जहां भारत संग संबंधों को बेहतर करने की दिशा में कई कदम उठा रही है, वहीं दूसरी तरफ कनाडा में भारतीयों को खिलाफ हेट क्राइम और नस्लवादी घटनाओं की श्रृंखला में इजाफा होता जा रहा है। हाल ही में यहां एक ग्रैफिटी में भारतीयों के लिए बेहद अभद्र टिप्पणी की गई है। मिसिसागा में बच्चों के एक पार्क के पास 'इंडियन रैट्स' लिखी हुई घृणास्पद ग्रैफिटी मिलने के बाद यहां के भारतीय समुदाय में भारी रोष है। हिंदू समूह कोहना (CoHNA) ने इसे नस्लवाद और हिंदूफोबिया बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। कोलिशन का हिंदू का नॉर्थ अमेरिका (Coalition of Hindus of North America - CoHNA) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे नस्लवाद और हिंदूफ़ोबिया के बढ़ते पैटर्न का हिस्सा बताया, जिसका सामना पूरे क...