रांची, अगस्त 17 -- खूंटी, प्रतिनिधि। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित इंडिपेंडेंस कप कराटे चैम्पियनशिप में खूंटी जिला के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर तीन पदक हासिल किए। अंडर-12 वर्ग में सुशील नाग ने स्वर्ण, अंडर-13 वर्ग में रवीश कंडुलना ने रजत और कैडेट वर्ग में सुनीता कुमारी ने कांस्य पदक जीतकर जिला का मान बढ़ाया। प्रतियोगिता 7 से 10 अगस्त तक चली, जिसमें देशभर से लगभग ढाई हजार कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया। खूंटी लौटने पर विजेता खिलाड़ियों और कोच अमर उरांव का लोयोला हाई स्कूल में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष सेंसाई हेजाज असदक, सचिव हरीश कुमार और प्रशिक्षकों ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...