जमुई, नवम्बर 18 -- बरहट। निज संवाददाता सुबह-शाम की जारी गुलाबी ठंड ने लोगों की दिनचर्या पर असर डालना शुरू कर दिया है। सोमवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहने से धूप कभी-कभार ही निकल पाई। इसी वजह से लोग संध्या होने से पहले ही घरों में दुबकने लगे हैं। बढ़ती ठंड के साथ कोहरे का प्रकोप भी तेज होता जा रहा है। बाज़ारों में दिखी ठंड का असर अचानक मौसम में बदलाव के कारण बाजारों में पूरे दिन गर्म कपड़ों में लिपटे लोग नजर आए। शाम ढ़लते ही सड़कें सुनसान दिखने लगी। ठंड बढ़ने से लोगों की आवाजाही भी कम होने लगी है। स्वास्थ्य केंद्र बरहट में नित्य दिन सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। बच्चे और बुजुर्गों पर इसका सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है। इस संबंध में प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ विवेक कुमार सिंह ने बताया कि ऐसी ठंड में बच्...