नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- SpiceJet shares: इंडिगो संकट के बीच एक कंपनी के शेयर तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हम बात कर रहे हैं स्पाइसजेट की। कंपनी के शेयरों में आज मंगलवार को 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। यह लगातार तीसरा कारोबारी दिन है जब स्पाइसजेट के शेयरों में उछाल दर्ज की गई है। कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि उन्होंने अपने फ्लीट में दो नए जहाज को जोड़ा है। इस खबर का असर भी कंपनी के शेयरों पर पड़ा है। बता दें, पिछले तीन कारोबारी दिन में इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 15 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। शेयर बाजार में कमजोरी के बीच स्पाइसजेट के शेयरों को खरीदने की होड़ निवेशकों में मंगलवार को दिखी है। बीएसई में स्पाइसजेट के शेयरों का भाव 7.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 34.99 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया...