नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- हाल ही इंडिगो एयरलाइन की ओर से खड़े किए गए संकट के बाद अब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बी प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है। दरअसल, सरकार ने तीन एयरलाइन को उड़ान के लिए हरी झंडी दे दी है। ये तीन एयरलाइन-अल हिंद एयर, फ्लाईएक्सप्रेस और शंख एयर हैं। इन एयरलाइन कंपनियों को नागर विमानन मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिल गया है। उत्तर प्रदेश स्थित शंख एयर को पहले ही एनओसी मिल चुका है। इसके 2026 में परिचालन शुरू करने की संभावना है।केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा? नागर विमानन मंत्री के.राममोहन नायडू ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा- पिछले एक सप्ताह में भारतीय आसमान में उड़ान भरने की तैयारी कर रही नई विमानन कपंनियों शंख एयर, अल हिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस के दलों से मिलकर खुशी हुई। शंख एयर को पहले ही मंत्रालय से ए...