संवाददाता, दिसम्बर 5 -- देशभर में इंडिगो एयरलाइंस की तकनीकी दिक्कत और पायलट तथा क्रू स्टाफ के कार्य बहिष्कार से शुक्रवार को यूपी में भी यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। इनमें से वाराणसी आने और जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की सभी 44 उड़ानें रद्द रहीं। साथ ही लखनऊ एयरपोर्ट पर भी इंडिगो की लगभग सभी फ्लाइट कैंसिल की गई हैं। ऐसे में हजारों यात्री न तो यूपी आ पाए और न यहां से रवाना हो पाए। वहीं, इसी समस्या के कारण एयरपोर्ट पर अटके यात्रियों ने हंगामा किया। एयरलाइंस के अफसरों और सीआईएसएफ के अधिकारियों ने यात्रियों को काफी समझाया लेकिन वे अड़े हुए थे कि किसी भी तरह से उन्हें गंतव्य को भेजा जाए। इस दौरान एयरलाइंस काउंटर पर यात्रियों की भीड़ जुट गई, जबकि एयरपोर्ट का पोर्टिंको भी पूरी तरह यात्रियों से भर गया। दरअसल, बुधवार से ही यूपी के कई शहरों के जैस...