हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, दिसम्बर 7 -- इंडिगो विमान की परिचालन व्यवस्था बाधित होने के बाद पटना के विमान यात्री परेशानी में है। विमानों के लगातार रद्द होने से टिकट नहीं मिल रहा है। इधर, विमानन कंपनियां मौके का फायदा उठाकर जेब ढीली करने में लगी है। स्थिति यह है कि पटना एयरपोर्ट के टिकट काउंटरों पर एक तरह से टिकटों की बोली लग रही है। स्पाइसजेट, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के काउंटर पर यात्रियों को बताया जा रहा है कि पटना से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई जैसे प्रमुख शहरों के लिए दो-तीन दिनों तक टिकट उपलब्ध नहीं है। गुहार लगाने पर स्पाइसजेट के काउंटर पर बताया गया कि रविवार को मुंबई जाने के लिए वन स्टॉप विमान है। इसके लिए 67 हजार 593 रुपये का टिकट है। रविवार रात 9:40 में विमान दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी। वहां से रात के 2 बजे मुंबई के लिए व...