पटना, दिसम्बर 12 -- इंडिगो संकट के कारण दिल्ली मार्ग पर चलने वाले विमान सबसे अधिक रद्द हो रहे हैं। इससे पटना से दिल्ली होते हुए विदेश जाने वाले यात्री सबसे अधिक परेशान हैं। गुरुवार को इंडिगो के पटना से आने-जानेवाले कुल 10 विमान रद्द रहे। इनमें चार दिल्ली की फ्लाइटें थीं। गुरुवार को भी राज्य के विभिन्न एयरपोर्ट पर यात्री हलकान रहे। माना जा रहा है कि 16 दिसम्बर तक स्थिति सामान्य हो सकती है। इस बीच गुरुवार को मुंबई के भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के महाप्रबंधक भूदेव सरकार ने पटना हवाई अड्डे का दौरा किया। भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय के आदेश पर वे इंडिगो संकट की समस्या को दूर करने आए हैं। पटना एयरपोर्ट पर पिछले दो-तीन दिनों से इंडिगो के विमान परिचालन में लगातार सुधार हो रहा है। 16 दिसंबर तक परिचालन पूरी तरह से सामान्य हो जाएगा। महाप्रब...