पटना, दिसम्बर 9 -- इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान सेवा सातवें दिन भी प्रभावित रही। सोमवार को पटना आने-जाने वाली 18 और दरभंगा की दो समेत देशभर 500 से अधिक उड़ाने रद्द की गईं। इंडिगो की उड़ानें लगातार रद्द होने से यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। अब तक 827 करोड़ रुपये का रिफंड किया जा चुका है। इंडिगो संकट के चलते पिछले सात दिनों में बिहार के चार हवाई अड्डों (पटना, गया, दरभंगा और पूर्णिया) से आने-जाने वाली 172 उड़ानें रद्द हुईं। इनमें सिर्फ पटना एयरपोर्ट से आने-जाने वाले 146 विमान शामिल हैं। विमानन कंपनी ने रिफंड कर अपना पल्ला तो झाड़ लिया, लेकिन विमानों के रद्द होने का खामियाजा यात्रियों को कई तरह से भुगतना पड़ा। कई यात्रियों के जरूरी काम छूट गए। बड़ी मुश्किल से कुछ यात्री सामान्य से पांच-छह गुना ज्यादा किराया देकर दिल्ली, मुंबई या ब...