नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- इंडिगो एयरलाइन्स के आंतरिक संकट के चलते देशभर में विमानों के परिचालन पर पड़े प्रभाव के बीच स्पाइस जेट ने दिल्ली और मुंबई से बिहार के दो शहरों के लिए नई फ्लाइट शुरू की है। शनिवार 6 दिसंबर से दिल्ली-पटना, दिल्ली-दरभंगा, मुंबई-पटना और मुंबई-दरभंगा; इन चार रूट पर स्पाइस जेट की अतिरिक्त विमान सेवा शुरू कर दी गई है। एयरलाइन्स ने शुक्रवार देर रात इसकी जानकारी सार्वजनिक की। स्पाइस जेट की उड़ान संख्या एसजी 176 दिल्ली एयरपोर्ट से पटना के लिए शाम 7:15 बजे रवाना होगी और रात को 9 बजकर 5 मिनट पर पटना एयरपोर्ट पहुंचेगी। वहीं, फ्लाइट नंबर एसजी 336 मुंबई से दोपहर 3:55 बजे रवाना होगी और शाम 6 बजकर 40 मिनट पर पटना पहुंचेगी। यह भी पढ़ें- बिहार में चौथे दिन 22 फ्लाइट रद्द, पटना से दिल्ली का किराया लंदन से भी महंगादरभंगा के लिए भी दिल्ल...