नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- इंडिगो एयरलाइंस की लगातार उड़ानें रद्द होने और कई प्रमुख रूटों पर यात्रियों की तेजी से बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने अगले तीन दिनों में 89 विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इनके तहत 100 से अधिक फेरे विभिन्न रेलवे जोन में संचालित होंगे। इसका उद्देश्य भीड़भाड़ के समय यात्रियों को सुगम यात्रा और पर्याप्त कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना है। पब्लिसिटी रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि विशेष ट्रेन का संचालन और ट्रेन फेरों का फैसला हालात के आधार बढ़ाया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए 37 प्रीमियम ट्रेनों में 116 अतिरक्त कोच जोड़ने का फैसला लिया है। रेलवे ने कहा कि कई ट्रेन में हजारों की संख्या में अतिरक्ति सीटें उपलब्ध होंगी।दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या ...