नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- Indigo Crisis: इंडिगो का संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। देशभर में हाहाकार मचा है। करीबन 500 फ्लाइट्स कैंसिल हो गए हैं। इस बीच, शुक्रवार के कारोबार में स्पाइसजेट (SpiceJet) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। स्टॉक इंट्राडे ट्रेड में 9% चढ़कर Rs.33 के हाई तक पहुंच गया। यह उछाल सीधे तौर पर इंडिगो की बड़े पैमाने पर हुई फ्लाइट कैंसिलेशन और देरी से जुड़ा माना जा रहा है। दूसरी ओर, जीएमआर एयरपोर्ट्स के शेयरों में दबाव दिखा और यह 2% गिरकर Rs.101 के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया।क्या है डिटेल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडिगो ने 400 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल की हैं। सिर्फ दिल्ली एयरपोर्ट पर 220 से अधिक, बेंगलुरु में 100 से ज्यादा, और हैदराबाद में 90+ फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं। कई अन्य एयरपोर्ट्स पर भी कैंसिले...