नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- Indigo Airlines Flights Status: इंडिगो एयरलाइन्स की विमान सेवा प्रभावित होने का असर बिहार के चारों एयरपोर्ट पर भी पड़ा। राज्य के चारों एयरपोर्ट पटना, गयाजी, दरभंगा और पूर्णिया में गुरुवार को 14 फ्लाइट रद्द कर दी गईं। पटना एयरपोर्ट पर अकेले 10 उड़ानें रद्द रहीं। साथ ही लगभग 12 फ्लाइट का देरी से परिचालन हुआ। गया और दरभंगा से एक-एक तथा पूर्णिया एयरपोर्ट से दो उड़ानें रद्द रहीं। इससे यात्री हवाई अड्डों पर परेशान एवं बेबस नजर आए। पटना और गया एयरपोर्ट पर यात्रियों ने हंगामा किया। विमान रद्द रहने और परिचालन विलंब से होने के कारण कई यात्रियों को मजबूरन ट्रेन से यात्रा करनी पड़ी। पटना एयरपोर्ट पर यात्री दीपक कुमार ने बताया कि हमारा टिकट इंडिगो की फ्लाइट में दिल्ली जाने के लिए बुक था। लेकिन विमान रद्द हो गया। जिस कारण मजबूरन...