नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- देशभर में इंडिगो की उड़ानें रद्द होने से मचा हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा। सुप्रीम कोर्ट ने इसे गंभीर मामला बताया है। जबकि दिल्ली हाईकोर्ट आज इस मामले से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। 2 दिसंबर से अब तक करीब 5 हजार उड़ानें रद्द हो चुकी हैं और लाखों यात्री परेशान हैं।क्यों फंसी इंडिगो? इंडिगो के लगातार फ्लाइट कैंसिल करने से देश भर में लाखों यात्री एयरपोर्ट पर फंसे रहे। हालांकि एयरलाइन ने इसके लिए कई कारण बताए, लेकिन एविएशन सेक्टर के जानकारों का मानना है कि यह मुख्य रूप से पायलटों के लिए नए 'फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन' (FDTL) नियमों में बदलाव के कारण हुआ है। इन नियमों के तहत पायलटों के आराम का समय बढ़ गया है, जिससे एयरलाइन के पास अचानक क्रू की कमी हो गई और पूरा शेड्यूल बिगड़ गया। मंगलवार को ही, दिल्ली और बेंगलुर...