नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- Indigo Crisis: विमानन नियामक डीजीसीए ने उड़ानों में जारी व्यवधान के मद्देनजर इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स को शुक्रवार को फिर से उसके समक्ष पेश होने को कहा है। दरअसल, डीजीसीए ने एल्बर्स को गुरुवार को तलब किया था और अब एक बार फिर शुक्रवार को अधिकारियों के समक्ष पेश होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चार सदस्यों की एक टीम एल्बर्स से पूछताछ करेगी। रिपोर्ट की मानें तो निगरानी बढ़ाने के उद्देश्य से डीजीसीए के अधिकारियों ने गुरुवार को एयरलाइन के मुख्यालय से इंडिगो के संचालन, रिफंड और अन्य प्रक्रियाओं की निगरानी शुरू कर दी है। बता दें कि पिछले सप्ताह संयुक्त महानिदेशक संजय ब्रह्मणे, उप महानिदेशक अमित गुप्ता, वरिष्ठ उड़ान संचालन निरीक्षक कपिल मंगलिक और लोकेश रामपाल सहित चार सदस्यीय पैनल का गठन किया...