नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- IndiGo Crisis: इस हफ्ते इंडिगो के नीले आसमान पर काले बादल छाए रहे। एक ही दिन में 550 से ज्यादा फ्लाइटें रद्द और नतीजा यह कि देशभर के एयरपोर्ट्स पर यात्री घंटों लाइन में, अनाउंसमेंट स्पीकर पर बार-बार 'फ्लाइट कैंसिल्ड' की आवाज और सोशल मीडिया पर गुस्से की बाढ़। मुंबई में 118, बेंगलुरु में 100, हैदराबाद में 75 और बाकी बड़े शहरों में भी दर्जनों उड़ानें ठप रहीं। स्थिति इतनी बिगड़ी कि IndiGo का कभी गर्व रहा ऑन-टाइम परफॉर्मेंस 19.7% पर आ गिरा। DGCA और उड्डयन मंत्रालय ने तुरंत कंपनी के शीर्ष अधिकारियों को बुलाया, जबकि CEO पीटर एल्बर्स ने कर्मचारियों से साफ कहा, 'हमने जो भरोसा बनाया था, उसे वापस पाना आसान नहीं होगा।'IndiGo सिर्फ एक एयरलाइन नहीं... लेकिन इस अफरा-तफरी के बीच, यह याद रखना जरूरी है कि IndiGo सिर्फ एक एयरलाइन नही...