नई दिल्ली, मई 21 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता इंडिगो जुलाई से मैनचेस्टर और एम्स्टर्डम के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करेगी। कंपनी द्वारा लीज पर लिए गए बोइंग 787-9 विमानों के साथ उड़ान सेवा शुरू की जाएगी। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि वह अपनी उड़ान सेवा का विस्तार कर रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उड़ान सेवा का विस्तार हो, इसी उद्देश्य के साथ एक जुलाई से मुंबई-मैनचेस्टर (ब्रिटेन) और दो जुलाई से मुंबई-एम्स्टर्डम (नीदरलैंड) के लिए उड़ान सेवा शुरू होगी। दोनों मार्गों पर सप्ताह में तीन बार उड़ान सेवा संचालित की जाएगी। मैनचेस्टर की उड़ान से भारत और उत्तरी ब्रिटेन के बीच सीधा संपर्क की सुविधा मिलेगी। एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने कहा कि लंबी दूरी की उड़ान इंडिगो की वैश्विक विस्तार यात्रा में महत्वपूर्ण क्षण है।हम मुंबई क...