नई दिल्ली, अगस्त 2 -- मुंबई से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट में एक मुस्लिम युवक को सहयात्री ने थप्पड़ मार दी। यह घटना तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो गई। असम के काछार जिले के युवक हुसैन अहमद माजूमदार इस थप्पड़ कांड के बाद से लापता हैं। घरवालों को उनकी चिंता सता रही है। वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि हुसैन को फ्लाइट अटेंडेंट सीट तक ले जा रहे हैं, तभी अचानक एक सहयात्री उसे थप्पड़ मार देता है। माना जा रहा है कि हुसैन उस समय घबराहट या पैनिक अटैक का सामना कर रहे थे। इस मारपीट के बाद कुछ यात्री और क्रू मेंबर्स ने तुरंत इस व्यवहार का विरोध किया। हालांकि, फ्लाइट के कोलकाता पहुंचने पर हुसैन को अनुशासनहीन बताकर सुरक्षा एजेंसियों के हवाले कर दिया गया।इसके बाद हुसैन कहां गए? हुसैन को कोलकाता से सिलचर के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन...