कानपुर, दिसम्बर 6 -- आज और कल चलेंगी ये ट्रेनें प्रयागराज-दिल्ली वाया कानपुर 23:50 बजे रवाना होकर भोर के साढ़े चार बजे प्रयागराज पहुंचेगी कानपुर, प्रमुख संवाददाता। चार दिनों से कानपुर से इंडिगो की विमान सेवा बेपटरी होने के मद्देनजर रेल प्रशासन ने प्रयागराज से नई दिल्ली वाया कानपुर चार स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। ये ट्रेनें 7 से 9 दिसंबर को चलेंगी। सफर करने वाले रिजर्वेशन करा सकते हैं। एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि 02417 प्रयागराज से छह को चली और आठ दिसंबर को भी चलेगी।वहीं 02418 स्पेशल नई दिल्ली से सात दिसंबर और नौ दिसंबर को चलेगी। स्पेशल 02417 प्रयागराज से 23:20 बजे प्रस्थान कर 2:05 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी। यहां से पांच मिनट बाद 2:10 बजे रवाना होकर विभिन्न स्टेशन होते हुए सुबह 10:40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। स्पेशल 02418 नई दि...