नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने स्वीकार किया है कि तीन से पांच दिसंबर के बीच उड़ान सेवाएं रद्द होने से यात्रियों को असुविधा हुई। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि ऐसे यात्रियों को कंपनी 10 हजार रुपये का यात्रा वाउचर देगी जिसका इस्तेमाल अगले 12 महीने में किया जा सकेगा। इंडिगो ने इसके साथ ये भी कहा है कि सरकार के मौजूदा नियमों के तहत 24 घंटे के भीतर रद्द हुई उड़ानों के यात्रियों को फ्लाइट के ब्लॉक टाइम के आधार पर पांच से 10 हजार रुपये तक का मुआवजा भी दिया जाएगा। वाउचर इस मुआवजे के अतिरिक्त होगा। विमानन कंपनी ने द्वारा बयान जारी कर कहा कि बड़े संचालन व्यवधान के बाद रद्द की गई उड़ानों का रिफंड प्रोसेस शुरू कर दिया गया है। ज्यादातर यात्रियों के रिफंड उनके खातों में पहुंच चुके हैं, बाकी राशि...