नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता इंडिगो एयरलाइन में पिछले सप्ताह हुए बड़े परिचालन संकट को लेकर इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (इंडिगो) के बोर्ड चेयरमैन विक्रम सिंह मेहता ने यात्रियों ने माफी मांगी है। 3 दिसंबर से शुरू हुई इस अव्यवस्था के चलते हजारों यात्री फंस गए, कई उड़ानें रद्द हो गईं और बड़ी संख्या में यात्रियों का सामान देर से पहुंचा। मेहता ने स्वीकार किया कि इस अवधि में एयरलाइन अपने ग्राहकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी और इसके लिए कंपनी खेद व्यक्त करती है। मेहता ने कहा कि 3, 4 और 5 दिसंबर को अप्रत्याशित घटनाओं की श्रृंखला ने बड़े पैमाने पर उड़ानों को प्रभावित किया। यात्रियों के छूटे हुए पारिवारिक कार्यक्रम, व्यावसायिक नियुक्तियां और मेडिकल अपॉइंटमेंट्स का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस अव्यवस्था ने लोगों को व्यक्...