वाराणसी, दिसम्बर 10 -- बाबतपुर (वाराणसी)। बाबतपुर एयरपोर्ट पर बुधवार की देर शाम आने वाली इंडिगो की छह फ्लाइटें कैंसिल कर दी गईं हैं। इनमें दिल्ली का 6 ई 6742 और 6 ई 2231, मुम्बई का 6 ई 372 और 6 ई 6570, हैदराबाद का 6 ई 432 तथा बेंगलुरु का 6 ई 353 विमान शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक यात्रियों को इसकी पहले सूचना दे दी थी। बाबतपुर एयरपोर्ट पर लगातार नौ दिनों से इधर बीच, इंडिगो एयरलाइंस देर शाम से रात तक आने वाली उड़ानें को रोज रद्द कर दे रही है। वहीं, विभिन्न महानगरों से दिन में आने वाले विमान भी प्रतिदिन काफी लेट पहुंच रहे हैं। दोनों कारणों से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। बुधवार सुबह पुणे से आने वाला पहला इंडिगो का विमान अपने निर्धारित समय से 50 मिनट विलम्ब से वाराणसी पहुंचा। उधर, पिछले दिनों पायलटों की हड़ताल से निरस्त हुए विमानों के ...