नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- नई दिल्ली, दीपाली बंका, अभिषेक लॉ। इंडिगो एयरलाइन अपने संचालन को ठीक करने के लिए 900 से अधिक पायलटों को जल्द से जल्द भर्ती करने की कोशिश कर रही है। कंपनी ने 10 फरवरी तक 158 पायलट और अगले साल दिसंबर तक 742 और पायलट जोड़ने की योजना बनाई है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि यह लक्ष्य हासिल करना मुश्किल होगा, खासकर इसलिए क्योंकि नई नाइट-ऑपरेशन लिमिट के कारण एयरलाइनों को ज्यादा पायलटों को रोस्टर में रखना होगा। डीजीसीए को दी है जानकारी इंडिगो ने डीजीसीए को दी जानकारी में बताया है कि कंपनी अगले 12 महीनों में 300 कैप्टन और 600 जूनियर फर्स्ट ऑफिसर की भर्ती करेगी। वर्तमान में उसके पास 2357 कैप्टन उपलब्ध हैं, इसके अलावा 2194 जूनियर पायलट हैं। दिसंबर के आखिर तक 25 कैप्टन और 35 फर्स्ट ऑफिसर्स, जनवरी में 28 कैप्टन और 35 फर्स्ट ऑ...