नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- पिछले पांच दिनों से चल रहे इंडिगो विमानों के परिचालन में आ रही बाधा के बाद इंडिगो प्रशासन ने मंगलवार को दावा किया कि कंपनी का विमान परिचालन पटरी पर लौट आया है और वह ग्राहकों को रद्द एवं विलंबित उड़ानों के टिकट का शुल्क लौटाने सहित सभी मुद्दों का समाधान करने में जुटी है। इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने अपने नए वीडियो संदेश में कहा कि जिनकी उड़ानें रद्द कर दी गई थीं या देर थी उन ग्राहकों को टिकट का पूरा शुल्क लौटाने की प्रक्रिया दैनिक आधार पर जारी है, उन्होंने कहा कि ऐसे लाखों ग्राहकों को उनके टिकट का पूरा शुल्क लौटाया जा चुका है। एल्बर्स ने कहा कि इंडिगो का परिचालन पटरी पर लौट आया है और यह स्थिर है। परिचालन में बड़ा व्यवधान उत्पन्न होने से हमने आपको निराश किया और हमें इसके लिए खेद है। उन्हों...