जयपुर, दिसम्बर 7 -- इंडिगो की धड़ल्ले से फ्लाइट कैंसिल होने का असर राजस्थान के टूरिज्म पर भी पड़ा है। दिसंबर का महीना राजस्थान पर्यटन के लिए पीक सीजन माना जाता है,लेकिन इस संकट ने यात्रा के कार्यक्रमों को बाधित किया है, पर्यटकों की तेजी से कमी और प्रमुख पर्यटन स्थलों के होटलों तथा ट्रैवल ऑपरेटरों को प्रभावित किया है। लिहाजा लोग तेजी से अपनी सारी बुकिंग कैंसिल करा रहे हैं। बता दें कि सर्दियों का यात्रा सीजन, जिसे राज्य के लिए सबसे अधिक मुनाफे वाला समय माना जाता है, दो महीने पहले शुरू हुआ था और आमतौर पर दिसंबर में अपने चरम पर पहुंचता है। जयपुर के एक टूर ऑपरेटर, संजय कौशिक ने कहा कि राजस्थान में पर्यटन का सबसे व्यस्त सीजन 10 दिसंबर से 5 जनवरी तक होता है, जिसमें क्रिसमस और नए साल का जश्न शामिल है, और चल रहे इंडिगो संकट ने इस अवधि को बुरी तरह ...