नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- IndiGo Vs SpiceJet Share: इंडिगो की उड़ानों में उथल-पुथल सातवें दिन भी जारी है। दिल्ली और बेंगलुरु से 250 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो गई हैं। इस बीच इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर क्रैश हो गए हैं। दूसरी ओर स्पाइस जेट के शेयर उड़ान भर रहे हें। इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों में आज भी भारी गिरावट है। आज अब तक के कारोबार में 7 पर्सेंट से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। इसके शेयर 5110 रुपये पर खुलने के बाद सुबह सवा 11 बजे तक 7.15% टूटकर 4,986.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। दूसरी ओर स्पाइसजेट के शेयर सवा 11 बजे के करीब पौने 11 पर्सेंट ऊपर 34.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। बता दें पिछले 5 दिनों में हजारों फ्लाइट्स कैसिंल करने वाले भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो के शेयर इस अवधि में करीब 14 पर्सेंट टूट चुके हैं। पां...