वाराणसी, दिसम्बर 4 -- बाबतपुर (वाराणसी), संवाद। तकनीकी गड़बड़ी और एयर ट्रैफिक सिस्टम पर दबाव के कारण बाबतपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार को इंडिगो के चार विमान निरस्त रहे। इससे हजारों यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। दिल्ली, लखनऊ और चेन्नई से इन विमानों से आने वाले यात्री वाराणसी नहीं आ पाए और न ही यहां से इन शहरों को यात्री रवाना हो सके। हालांकि एयरलाइंस की ओर यात्रियों को पूर्व में निरस्तीकरण की सूचना दे दी गई थी। इंडिगो एयरलाइंस के निरस्त होने वाले विमानों में दिल्ली का 6ई 626, लखनऊ का 6ई 7739, दिल्ली का 6ई 5040 और चेन्नई का 6ई 6044 विमान हैं। एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि एयरपोर्ट पर हवाई यात्रा के लिए आने से पहले संबंधित उड़ानों की ताजा जानकारी अवश्य प्राप्त करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...