वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 7 -- हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रोज नई परेशानी सामने आ रही है। रविवार को इंडिगो का संचालन में सुधार हुआ तो अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट ने यात्रियों को परेशान किया। अकासा एयरलाइंस की मुंबई से प्रयागराज के लिए उड़ान संख्या क्यूपी 1546 तय समय से देरी से उड़ी और जब विमान प्रयागराज पहुंचा तो वह यहां उतरे बिना वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया। इस बीच प्रयागराज से मुंबई जाने वाले यात्रियों का चेक-इन और सुरक्षा जांच पूरी हो चुकी थी। विमान न आने पर यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया और एयरलाइन कर्मियों से जवाब मांगा, लेकिन स्पष्ट जानकारी न मिलने से नाराज़गी और बढ़ गई। करीब एक घंटे बाद एयरलाइन की ओर से बताया गया कि विमान वाराणसी में विमान के लैंड होने के बाद वापस प्रयागराज आ रहा है। इसके बाद ही स्थिति सामान्य हो सकी।...