वाराणसी, दिसम्बर 11 -- बाबतपुर, (वाराणसी) संवाद। इंडिगो एयरलाइंस का संचालन संकट बुधवार को नौवें दिन भी जारी रहा। शाम को आने वाली छह फ्लाइटें-दिल्ली की 6ई 6742 और 6ई 2231, मुंबई की 6ई 372 और 6ई 6570, हैदराबाद की 6ई 432 तथा बेंगलुरु की 6ई 353 रद्द रहीं। इससे एयरलाइन के कुल 23 निर्धारित उड़ानों में से केवल 17 का संचालन किया गया। रद्द उड़ानों की जानकारी यात्रियों को पहले ही दे दी गई थी। एयरलाइन अधिकारियों ने दावा किया कि पिछले दिनों रद्द हुई उड़ानों का रिफंड पूरी तरह जारी कर दिया गया है और किसी यात्री का पैसा लंबित नहीं है। लगेज की होल्डिंग भी एक-दो दिनों में समाप्त कर दी जाएगी। वहीं, फ्लैक्सी किराये के नाम पर बढ़े टिकट दाम बुधवार को सामान्य स्तर पर आ गए। दिल्ली और अन्य शहरों के लिए टिकट बुकिंग सामान्य दरों पर की गई। इसमें हैदराबाद का किराया ...