हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, दिसम्बर 4 -- विमानन कंपनी इंडिगो के सॉफ्टवेयर में तकनीकी समस्या आने के कारण बुधवार को पटना एयरपोर्ट के पांच विमान रद्द रहे। वहीं, 29 विमानों का परिचालन प्रभावित रहा। इस दौरान यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा भी किया। मगर एयरपोर्ट के अधिकारियों और सीआईएसएफ के जवानों ने यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। गुरुवार को भी इंडिगो के कुछ विमानों का परिचालन प्रभावित रहने की आशंका है। जानकारी के अनुसार, इंडिगो के क्रू रोस्टरिंग सॉफ्टवेयर (जिससे पायलट के विमान चलाने का रोस्टर तैयार किया जाता है) में तकनीकी खराबी आ गई थी। इसी कारण सॉफ्टवेयर की जगह मैनुअल तरीके से पायलट का रोस्टर तैयार किया जा रहा था। इसी समस्या के कारण रोस्टर तैयार करने में काफी विलंब हुआ। इस कारण पटना हवाईअड्डे पर विभिन्न शहरों से आने वाले इंडिगो के 12 तथा वि...