गोरखपुर, दिसम्बर 6 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता पिछले तीन दिनों से इंडिगो की उड़ान में आ रही दिक्कत का गोरखपुर में बड़ा असर दिख रहा है। शुक्रवार को गोरखपुर से मुम्बई, दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरु जाने वाली चार उड़ानें रद्द हो गईं। इससे करीब 900 यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी। जबकि, कुछ यात्री अन्य विकल्प तलाश कर रवाना हुए। उड़ानें रद्द होने के बाद एयरपोर्ट पहुंचे करीब 200 यात्रियों ने परिसर के अंदर जमकर नारेबाजी की और दूसरे विमान की व्यवस्था कराने की मांग करने लगे। यात्रियों का आरोप है कि एयरलाइन की ओर से फ्लाइट निरस्त होने का कोई संदेश नहीं आया। इसकी वजह से उन्हें एयरपोर्ट पर आकर परेशान होना पड़ा। उधर, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि कंपनी की ओर से सभी यात्रियों के मोबाइल पर निरस्तीकरण का संदेश भेजा गया था। ब...