नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बीते चार दिनों में देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो की अधिकांश उड़ानें जमीन पर आ गई हैं, जिससे हवाई किराए ने आसमान छू लिया है। इंडिगो की उड़ानें बड़ी संख्या में रद्द होने से दूसरी विमानन कंपनियों ने किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी कर दी है। हवाई टिकट के दाम चार गुना से भी अधिक बढ़ा दिए गए है, जिसके बाद दिल्ली से सिंगापुर जाना मुंबई जाने से सस्ता हो गया है। उधर, स्थिति को देखते हुए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अपने पूर्व के साप्ताहिक आराम संबंधी आदेश को वापस ले लिया है। जबकि उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो से जुड़े मामले में उच्च स्तरीय जांच बैठा दी है। शुक्रवार को इंडिगो की 1000 से अधिक उड़ानें विमान दल के सदस्यों की उचित उपलब्धता न होने के कारण रद्द हुईं। इसके साथ ही, बीते चार दिनों में...