नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- चालक दल की कमी के बाद, इंडिगो ने इस सप्ताह सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दीं। एयरलाइन ने भारत के विमानन नियामक को बताया है कि उसे 10 फरवरी तक सामान्य संचालन में लौटने की उम्मीद है। इंडिगो ने पायलटों के रात्रि ड्यूटी घंटों को सीमित करने वाले कुछ नियमों में अस्थायी छूट देने का भी अनुरोध किया है। गुरुवार को 550 उड़ानें रद्द होने के बाद उड़ान व्यवधान चौथे दिन भी जारी रहा। इसका असर कंपनी के शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है। इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर शुरुआती कारोबार में करीब 1.41 पर्सेंट टूटकर 5360 रुपये पर आ गए हैं। बता दें देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो की राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी व्यापक पैमाने पर प्रभावित रहीं। क्रू सदस्यों की कमी के चलते 550 से अधिक उड़ानो...