रुद्रपुर, नवम्बर 26 -- पंतनगर। बुधवार को दिल्ली से पंतनगर आने वाली इंडिगो की फ्लाइट तकनीकी खराबी के चलते रद कर दी गई। एयरपोर्ट निदेशक पवन कुमार ने बताया कि फ्लाइट संख्या 6ई-7156 शाम 4:15 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पर उतरती है। विमान में आई तकनीकी समस्या के कारण सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए उड़ान को निरस्त कर दिया गया। यात्रियों को इस संबंध में समय रहते सूचना दे दी गई। फ्लाइट रद होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मंगलवार को भी यह फ्लाइट रद रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...