रुद्रपुर, दिसम्बर 24 -- पंतनगर। बुधवार को पंतनगर एयरपोर्ट पर कम दृश्यता के कारण इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली-पंतनगर की पहली उड़ान रद कर दी गई, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-73254 दोपहर 1 बजे पंतनगर पहुंचती है, जिसे कम दृश्यता के चलते निरस्त कर दिया गया। एयरपोर्ट निदेशक पवन कुमार ने बताया कि उड़ान रद होने पर एयरलाइंस प्रबंधन ने यात्रियों को अगली उपलब्ध उड़ानों में समायोजित करने अथवा पूरा किराया वापस करने का विकल्प दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...