वाराणसी, दिसम्बर 12 -- बाबतपुर (वाराणसी) संवाद। एयरपोर्ट पर आने वाले इंडिगो एयरलाइंस के चार विमान गुरुवार को रद्द रहे। इनमें दिल्ली के दो, मुम्बई का एक और हैदराबाद की एक उड़ान शामिल है। पिछले हफ्ते पायलटों और क्रू स्टाफ की हड़ताल से एयरलाइंस सेवाएं चरमरा गईं थीं, लेकिन दसवें दिन इधर धीरे-धीरे विमानों का संचालन पटरी पर आने लगा। गुरुवार रात दिल्ली, मुम्बई और हैदराबाद से आने वाले विमान बाबतपुर एयरपोर्ट नहीं पहुंचे। इसका नतीजा रहा कि इन विमानों से गंतव्य को जाने वाले लोगों को अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी। एयरलाइंस के अफसरों के मुताबिक यात्रियों को इन विमानों के रद्द होने की पूर्व सूचना दे दी गई थी। एयरलाइंस के 19 विमान अपने निर्धारित समय पर पहुंचे और रवाना हुए। एयरपोर्ट निदेशक के अनुसार विमानों का संचालन व्यवस्थित हो गया है। मुंबई और बेंगलुरु क...