वाराणसी, जून 30 -- बाबतपुर। लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा से संचालित इंडिगो एयरलाइंस की कोलकाता, हैदराबाद और बंगलुरु की विमान सेवाएं मंगलवार से अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस ने देशभर में संचालित होने वाली लगभग 206 उड़ानों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया है। वाराणसी से कोलकाता जाने वाला इंडिगो का विमान 6 ई 6501 और 6 ई 6502, हैदराबाद का विमान 6 ई 6294 तथा 6295 और बंगलुरु जानेवाले विमान 6 ई 738 तथा 499 को अगले आदेश तक रद्द कर दिया है। इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारियों ने इसकी वजय विमानों का वार्षिक मेंटेनेंस बताया है। अहमदाबाद विमान हादसा के बाद से विमानन कंपनियां संचालन में सावधानी बरत रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...