नई दिल्ली, जून 30 -- Indigo Share Price: इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड यानी इंडिगो एयरलाइंस के शेयर आज भी उड़ान भर रहे हैं। आज ये रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं। सुबह एनएसई पर 5840 रुपये पर खुलने के बाद इंडिगो के शेयर 5963 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। पिछले 5 दिन में इसने 5 फीसद से अधिक की छलांग लगाई है। इस पर ब्रोकरेज बीएंडके सिक्योरिटीज ने Buy रेटिंग के साथ अपनी कवरेज शुरू की है। शेयर का टार्गेट प्राइस 7256 रुपये सेट किया है। अभी भारतीय एयरलाइन की ज्यादतर कंपनियां घाटे में ऑपरेट कर रही है। वहीं, इन कंपनियों के बीच में इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड या इंडिगो एयरलाइंस लगातार मुनाफे में बिजनेस कर रही है। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो का शेयर पिछले एक साल से लगातार शानदार रिटर्न भी दे रहा है। इसने इस अवधि में 41 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया ...