रुद्रपुर, दिसम्बर 9 -- पंतनगर संवाददाता। रविवार से इंडिगो एयरलाइंस की दोनों उड़ानें लगातार अपने निर्धारित समय पर पंतनगर पहुंच रही हैं। मंगलवार को भी दोनों इंडिगो फ्लाइट समय से एयरपोर्ट पर उतरीं। यात्रियों से बातचीत में सामने आया कि उड़ानों का संचालन सुचारू है और कनेक्टिंग फ्लाइट्स भी समय से मिल रही हैं। मुंबई से आए यात्री मोहन ने बताया कि उनकी कनेक्टिंग फ्लाइट बिना किसी समस्या के समय पर मिल गई। अन्य यात्रियों का भी कहना है कि यात्रा के दौरान उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं झेलनी पड़ी। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार पिछले आठ दिनों में केवल दो दिन उड़ानों पर ही असर पड़ा था। जिन यात्रियों की टिकटें रद्द हुई थीं, उन्हें एयरलाइंस की ओर से पूरा किराया वापस कर दिया गया। टर्मिनल प्रबंधक नीरज सैनी और विश्वनाथ वर्मा ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं पर...