जमशेदपुर, दिसम्बर 6 -- इंडिगो एयरलाइंस की अव्यवस्था के कारण पूरे देश में आक्रोश है। झारखंड समेत देश भर के हजारों यात्रियों को हवाई अड्डों पर अपमानजनक, तनावपूर्ण और अव्यवस्थित हालात का सामना करना पड़ रहा है। बड़े पैमाने पर फ्लाइट कैंसिलेशन, घंटों की देरी और यात्री प्रबंधन की नाकामी के चलते जनता में रोष के साथ मीडिया में भी तीखी आलोचना सामने आई है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खण्डेलवाल और राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेश सोंथालिया ने बताया कि कैट द्वारा दिल्ली में आयोजित महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर से सैकड़ों व्यापारी नेता शामिल होने वाले थे, लेकिन इंडिगो की परिचालन विफलता के कारण लगभग हर व्यापारी नेता घंटों एयरपोर्ट पर फंसा रहा। यात्रियों ने पूर्ण कुप्रबंधन की शिकायत की है। सोंथालिया ने ना...