नई दिल्ली, जनवरी 23 -- IndiGo share price: तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद आज शुक्रवार को इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो तिमाही नतीजे) के शेयरों की कीमतों में करीब 4 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। मौजूदा निवेशक तिमाही नतीजों से खुश नजर नहीं आ रहे हैं। बीएसई में इंडिगो के शेयरों का भाव आज शुक्रवार को 4840.10 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव करीब 4 प्रतिशत की गिरावट के बाद 4723.60 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल पर आ गया। यह भी पढ़ें- 2 दिन में 2.80 गुना सब्सक्राइब, GMP अभी से दिखा रहा Rs.151 पर लिस्टिंगकैसा रहा है इंडिगो का प्रदर्शन कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि दिसंबर तिमाही में कुल नेट प्रॉफिट 550 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में इंडिगो का नेट प्रॉफिट 2449 करोड़ रुपये रहा था। यानी साला...