नई दिल्ली, जून 23 -- विमानन कंपनी इंडिगो के एक कर्मचारी ने अपने तीन वरिष्ठों के खिलाफ जाति आधारित दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला गुरुग्राम स्थानातंरित किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कर्मचारी ने शिकायत में आरोप लगाया कि कंपनी की एक बैठक के दौरान उसके तीन वरिष्ठों ने उसके खिलाफ जाति सूचक अभद्र टिप्पणी की। हालांकि, इंडिगो ने इन दावों को खारिज कर दिया। कंपनी की ओर से कहा गया कि वह जरूरत पड़ने पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों को अपना सहयोग देगी। बेंगलुरु के शरण ए. (35) की शिकायत पर बेंगलुरु पुलिस ने 'जीरो प्राथमिकी' दर्ज की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चूंकि घटना गुरुग्राम में हुई थी, इसलिए मामला गुरुग्राम पुलिस को स्थानांतरित कर दिया। गुरुग्राम स्थित डीएलएफ फेज-1 थाना प्...