अररिया, दिसम्बर 30 -- अररिया। एक संवाददाता अररिया कॉलेज स्टेडियम में आयोजित 35वीं भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग कांसम ट्रॉफी के मैच नंबर-8 में इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आयुष-11 को सात विकेट से पराजित कर एकतरफा जीत दर्ज की। इस जीत के नायक अमन राज रहे, जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से विपक्षी टीम पर कहर बरपाया। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयुष-11 की टीम 27.3 ओवर में 128 रन पर सिमट गई। फैजल हुसैन ने 43 रन और शुभम अग्रवाल ने 20 रनों का योगदान दिया, लेकिन मध्यक्रम इंडस के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका। इंडस की ओर से अमन कुमार और श्रवण कुमार ने 3-3 विकेट झटके, जबकि अमन राज ने 2 अहम विकेट हासिल किए। 129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी की शुरुआत आक्रामक रही। सलामी बल्लेबाज अमन...