अररिया, जनवरी 14 -- अररिया। एक संवाददाता अररिया कॉलेज स्टेडियम में आयोजित 35वें भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग कांसम ट्रॉफी के 23वें मैच में बुधवार को अररिया क्रिकेट एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडस स्पोर्टिंग क्लब ए को 27 रनों से पराजित कर पूर्ण अंक अर्जित किए। मैच के हीरो आदर्श विवेक सिन्हा रहे, जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से प्रभावशाली प्रदर्शन कर टीम की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अररिया क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 35 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज उज्जवल राज ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए 79 गेंदों में 48 रन बनाए, जबकि अमरजीत शाह ने 46 गेंदों में तेजतर्रार 46 रनों की पारी खेली। मध्य और अंतिम क्रम में आदर्श विवेक सिन्हा ने 39 रनों का अहम ...