मुरादाबाद, फरवरी 25 -- शहर की ढलाई से भट्ठियों में काम करने वाले दस्तकारों को कोयले के जहरीले धुएं से होने वाले खतरे से बचाने की पहल हुई है। हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी और एईईई (एलायंस फॉर एन एनर्जी एफिशिएंट इकॉनॉमी) के संयुक्त प्रोजेक्ट के अंतर्गत तैयार कराई गईं गैस संचालित ढलाई भट्ठियों का आगाज किया गया। मंगलवार को वीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में गैस आधारित भट्ठी का उद्धाटन जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.शैफाली सिंह चौहान, एईईई के तकनीकी विशेषज्ञ मृणाल भास्कर, बालेंदु भूषण पांडेय, हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष नोमान मंसूरी, एमएसएमई ओडीओपी के अवनीश पांडेय, पद्मश्री दिलशादहुसैन, साजिद मंसूरी, शाहनवाज हुसैन, सिकंदर अली, रियासत हुसैन, तसलीम मंसूरी ने किया। एईईई के अध्यक्ष एवं कार्यकारी निदेशक डॉ.सतीश कुमार ने औद्योगिक विकास के लिए तकनीक...