काशीपुर, सितम्बर 26 -- काशीपुर। सीमेंस, टाटा स्ट्राइक और स्किल डेवलपमेंट विभाग के सहयोग से शुक्रवार शाम आवास विकास के पास स्थित एक होटल में इंडस्ट्री मीट का आयोजन किया गया। इसमें काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, हल्द्वानी और दिनेशपुर से आए आईटीआई छात्रों ने अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। छात्रों ने बंदूक से बंदर भगाने की मशीन और रोड सेफ्टी से संबंधित रियल लाइफ प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए। यहां कुमाऊं गढ़वाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने ट्रेनी छात्रों को टूलकिट और उपहार देकर सम्मानित किया। वहीं, कुमार ऑटो व्हील्स, आकांक्षा मोटर और आईटीआई काशीपुर के बीच ओएमयू साइन किए गए। मीट में टाटा मोटर्स, टाटा ऑटो कॉम, पिटकुल, वी गार्ड, आकांक्षा ऑटोमोबाइल और कुमार ऑटो व्हील्स समेत 30 कंपनियों ने भाग लिया। यहां संयुक्त निदेशक स्किल डेवलप...