मथुरा, नवम्बर 24 -- संस्कृति विश्वविद्यालय के संतोष मैमोरियल आडिटोरियम में मंथन इंडिया : इंडस्ट्री-टेक कॉन्क्लेव 2025 के चरणबद्ध सेशनों में जहां एक ओर इनोवेशन मॉडल, फंडिंग के तरीके, मार्केट एक्सेस स्ट्रैटेजी और नए एंटरप्रेन्योर्स के लिए उपलब्ध पॉलिसी सपोर्ट के बारे में विस्तार से बताया गया तो वहीं एक सेशन भविष्य की वर्कफोर्स क्षमताओं को बनाने और एग्री-टेक में तरक्की को तेज़ करने में उभरती टेक्नोलॉजी की बदलाव लाने वाली भूमिका पर फोकस था। मंथन का दूसरा सेशन 'स्टार्ट-अप इनोवेशन - भारत के टेक एंटरप्रेन्योरशिप इकोसिस्टम' को बढ़ावा देने से जुड़ा हुआ था। इस सेशन में टेन एक्स ग्रोथ सोल्युशन की फाउंडर सुश्री रुचिता अग्रवाल, जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (बीआईआरएसी) जैव प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार की सीनियर मैनेजर डा. प्राची कौशिक...