अलीगढ़, फरवरी 18 -- फोटो.. -प्रदेश सरकार 20 फरवरी को 9वां बजट करेगी पेश -ताला-हार्डवेयर निर्माताओं की मानें तो बिना बैंक गारंटी ऋण का दायरा बढ़ाया जाए -औद्योगिक नीतियों में सरलीकरण किया जाए ताकि निवेशक अधिक आएं -औद्योगिक अस्थानों को लीज मुक्त करने का बजट में प्रावधन करे सरकार -नए उद्योग व रोजगार के सृजन को नए औद्योगिक क्षेत्र तेजी से विकसित किए जाएं अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से शुरू हो गया। भाजपा सरकार 20 फरवरी को 9वां बजट पेश करेगी। वित्तीय वर्ष 2025-26 को लेकर सदन में बजट पेश होगा। राज्य सरकार के बजट से अलीगढ़ के ताला-हार्डवेयर, पीतल निर्माताओं के साथ व्यापारियों को कई तरह की रियायत मिलने की उम्मीद प्रदेश सरकार के बजट से है। उद्यमियों को आस है कि प्रदेश सरकार एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने और औद्योगिक...